सेरेना विलियमस
नाओमी ओसाका
रोजर फेडरर
जॉन मैकनरो
जापान की नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ने 2020 यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को हराकर वीमेन सिंगल का खिताब जीत लिया है। ओसाका का यह तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है। ओसाका ने इससे पहले 2018 यूएस ओपन और 2019 ऑस्ट्रेलियन ओपन में खिताब जीता था। वह अब तीन ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने वाली पहली एशियाई खिलाड़ी बन गई हैं। इस जीत के साथ ओसाका विश्व रैंकिंग में 3 नंबर पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन, और यूएस ओपन लाँन टेनिस की दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में गिने जाते हैं। इनमें सबसे पुराना ग्रैंड स्लैम 'विंबलडन' है जो कि 1877 में शुरू हुआ था, उसके बाद 1881 में यूएस ओपन, 1891 में फ्रेंच ओपन और 1905 में ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू हुआ था। ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन दोनों हार्ड कोर्ट पर खेले जाते हैं, जबकि फ्रेंच ओपन मिट्टी पर खेला जाता है और विंबलडन घास पर खेला जाता है। वर्ष 2020 के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन को सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने जीत लिया है। यह उनका 17 वां ग्रैंड स्लैम ख़िताब है। सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड रोजर फेडरर के नाम है जिन्होंने अब तक 20 ग्रैंड स्लैम टाइटल्स जीते हैं।
Post your Comments