हरिवंश नारायण सिंह
मनोज झा
दिलीप सांघवी
शशि थरूर
हरिवंश नारायण सिंह दूसरी बार राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन बने हैं। जबकि विपक्ष की तरफ से आरजेडी के मनोज झा उम्मीदवार घोषित थे। हरिवंश का जन्म 30 जून 1956 को बलिया जिले के सिताबदियारा गांव में हुआ था और साल 1989 तक आनंद बाजार पत्रिका की सप्ताहिक पत्रिका रविवार में सहायक संपादक रहे। इसके बाद वह झारखंड और बिहार में प्रसारित होने वाले न्यूजपेपर प्रभात खबर के समूह संपादक रहे। बाद में हरिवंश जेडीयू से जुड़े और उन्हें जेडीयू का महासचिव बना दिया गया। साल 2014 में जेडीयू ने हरिवंश को राज्यसभा के लिए नामांकित किया और इस तरह से हरिवंश पहली बार संसद तक पहुंचे थे। राज्यसभा → चेयरमैन » वेंकैया नायडु, डिप्टी चेयरमैन » हरिवंश नारायण सिंह, मानसून सत्र » 14 सितम्बर से 1 अक्टूबर। इस बार मानसून सत्र से प्रश्न काल और शून्यकाल को हटा दिया गया है। शून्यकाल का समय प्रश्नकाल के तुरंत बाद अर्थात दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक होता होता है। प्रश्नकाल (Question Hour) के दौरान पूछे गए प्रश्न तीन प्रकार के होते हैं। 1. तारांकित प्रश्न (Starred question) 2. अतारांकित प्रश्न (Unstarred question) 3. अल्प सूचना प्रश्न (Short notice question)
Post your Comments