चीन को हराकर भारत, United Nations की किस संस्‍था का सदस्‍य चुना गया -

  • 1

    कमीशन ऑन नारकोटिक ड्रग

  • 2

    यूएन फोरम ऑन फॉरेस्‍ट

  • 3

    कमीशन ऑन पॉपुलेशन

  • 4

    कमीशन ऑन स्‍टेटस ऑफ वुमन

Answer:- 4
Explanation:-

(Commission on the Status of Women) भारत ने यूएन के कमीशन ऑन स्‍टेटस ऑफ वुमन के इलेक्‍शन में चीन को हरा दिया है। भारत का 2021 से 2025 तक कार्यकाल होगा। कमीशन ऑन स्‍टेटस ऑफ वीमेन, संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC – Economic and Social Council) की एक संस्था है। एशिया पैसेफिक रीजन से दो कंट्री का इलेक्‍शन होना था। चीन पहले से मेंबर है, लेकिन अगले टर्म (कार्यकाल) के लिए वह इलेक्‍शन में फाइट कर रहा था। इसके अलावा अफगानिस्‍तान और इंडिया ने भी इसमें पार्टिसिपेट किया। यूएन की ज्‍यादातर कांफ्रेंस होती हैं, वो इकोनॉमिक एंड सोशल काउंसिल के द्वारा ही होता है। यह सस्‍टेनेबल डेवलपमेंट (सतत विकास) के तीन डायमेंशन जैसे इकोनॉमिक, सोशल और एन्‍वायरमेंटल पर फोकस करता है। ECOSOC अध्यक्ष » मुनीर अकरम, मुख्यालय » न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका, कमीशन ऑन द स्‍टेटस ऑफ वुमन पूरी दुनिया में जेंडर इक्‍वैलिटी और वीमेन इंपावरमेंट को लेकर काम करता है। इसे 21 जून 1946 को स्‍थापित किया गया था।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book