झारखंड
बिहार
ओडिशा
उपरोक्त सभी
बिहार के दरभंगाा में केंद्रिय कैबिनेट ने एम्स खोलने को मंजूरी दी है। एम्स को 1264 करोड़ की रुपये की लागत से तैयार किया जायेगा। एम्स में 750 बेड की क्षमता होगी। यह बिहार राज्य का दूसरा एम्स हॉस्पीटल होगा, जो दरभंगा में बनने जा रहा है। इसके अलावा सरकार बिहार में आईआईएम बनाने के प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दे सकती है। बिहार में आईआईम के कैंपस नहीं है। जब बिहार का विभाजन नही हुआ था, तब एक IIM बिहार में था। लेकिन अब वो जमशेदपुर यानि झारखंड के हिस्से में चला गया है। अन्य तथ्य → प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार में 541 करोड़ रुपए की सात शहरी बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। इन सात परियोजनाओं में से चार जल आपूर्ति, दो सीवेज उपचार और एक रिवरफ्रंट डवलपमेंट से संबंधित हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत बनाई गई मुजफ्फरपुर रिवरफ्रंट डवलपमेंट स्कीम का शिलान्यास भी किया है।
Post your Comments