18 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय समान वेतन दिवस & विश्व जल निगरानी दिवस मनाया जाता है।
17 सितम्बर को विश्व रोगी सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
उपर्युक्त दोनों सही है।
केवल 2 सही है
अंतर्राष्ट्रीय समान वेतन दिवस – 18 सितम्बर 18 सितंबर 2020 को पहली बार वैश्विक स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय समान वेतन दिवस मनाया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 15 नवंबर 2019 को अपने 74 वें सत्र में 18 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय समान दिवस के रूप में घोषित किया। विश्व जल निगरानी दिवस - 18 सितम्बर वर्ष 2003 से 18 सितंबर को विश्व स्तर पर World Water Monitoring Day यानि विश्व जल निगरानी दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष के विश्व जल निगरानी दिवस 2020 का विषय ‘Solve Water’ है। विश्व जल निगरानी दिवस स्थानीय नदियों और नहरों अन्य जल निकायों की स्थिति की निगरानी के लिए सभी उम्र के लोगों को एक साथ लाता है। विश्व रोगी सुरक्षा दिवस – 17 सितम्बर प्रत्येक वर्ष वैश्विक स्तर पर 17 सितंबर को विश्व रोगी सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्व रोगी सुरक्षा दिवस वैश्विक एकजुटता और सभी देशों तथा अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों द्वारा रोगी सुरक्षा में सुधार के लिये ठोस कार्रवाई का आह्वान करता है। 25 मई 2019 को विश्व स्वास्थ्य सभा ने अपने 72वें सम्मेलन में रोगी सुरक्षा को एक वैश्विक स्वास्थ्य प्राथमिकता के रूप में मान्यता देने और प्रतिवर्ष 17 सितंबर को विश्व रोगी सुरक्षा दिवस के रूप में मनाने से संबंधित एक प्रस्ताव पारित किया था। इस प्रकार वैश्विक स्तर पर पहला विश्व रोगी सुरक्षा दिवस 17 सितंबर, 2019 को मनाया गया था। वर्ष 2020 के लिये इस दिवस की थीम ‘सुरक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता, सुरक्षित रोगी’ (Safe Health Workers, Safe Patients) चुनी गई है। अन्य तथ्य- 18 सितम्बर को विश्व बाँस दिवस भी मनाया जाता है।
Post your Comments