सितंबर माह के दूसरे शनिवार को
सितम्बर माह के तीसरे शनिवार को
सितंबर माह के आखिरी दिन
सितंबर माह के आखिरी रविवार को
अंतरराष्ट्रीय तटीय स्वच्छता दिवस पारंपरिक रूप से सितंबर के तीसरे शनिवार को मनाया जाता है। वर्ष 2020 में इस दिन को 19 सितंबर को मनाया गया। 2020 की थीम: “Achieving a trash-free Coastline". पहला अंतर्राष्ट्रीय तटीय स्वच्छता दिवस 1986 में मनाया गया था। इस अभियान का उद्देश्य आम जनता के बीच समुद्र तटों का सम्मान करने और हमारे पर्यावरण की सुरक्षा करने की भावना को जागृत करना था। पहली बार भारत के आठ सागर तटों की प्रतिष्ठित "अंतरराष्ट्रीय ईको लेबल ब्लू फ्लैग प्रमाणपत्र" के लिए सिफारिश की गई है। "ब्लू फ्लैग सागर तट" विश्व के सबसे स्वच्छ सागर तट माने जाते हैं। ब्लू फ्लैग प्रमाणन के लिए चुने गए आठ समुद्र तट हैं → 1. गुजरात का शिवराजपुर तट, 2. दमण एवं दीव का घोघला तट, 3. कर्नाटक का कासरगोड बीच, 4. कर्नाटक का पदुबिरदी बीच, 5. केरल का कप्पड बीच, 6. आंध्र प्रदेश का रुषिकोंडा बीच, 7. ओडिशा का गोल्डन बीच, 8. अंडमान निकोबार का राधानगर बीच,
Post your Comments