केंद्र सरकार ने छह फसलों पर 21 सितंबर 2020 को MSP बढ़ा दिया है, इसमें गेहूं का MSP कितना बढ़ाया गया -

  • 1

    5 रुपए

  • 2

    50 रुपए

  • 3

    115 रुपए

  • 4

    225 रुपए

Answer:- 2
Explanation:-

पहले MSP 1925 रु/प्रति क्विंटल था, जिसमें 50 रुपए बढ़ाकर अब 1975 रु/प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इसमें सबसे ज्‍यादा MSP मसूर का बढ़ाया गया है, 300 रुपए। ताजा एमएसपी (रुपए प्रति क्विंटल)
फसल पहले अब अंतर
गेहूं 1925 1975 50
जौ 1525 1600 75
सरसों 4425 4650 225
चना 4875 5100 225
कुसुम 5215 5327 112
मसूर 4800 5100 300
केंद्र सरकार खेती-किसानी के क्षेत्र में सुधार के लिए तीन विधेयक लाई है। कई राज्‍यों के किसान और विपक्ष इन विधेयकों के खिलाफ है। उसे चिंता है कि कहीं MSP की व्यवस्था बंद नहीं हो जाए। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर साफ कर चुके हैं कि MSP खत्म नहीं होगा।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book