आयनमण्डल
क्षोभमण्डल
समतापमण्डल
बाह्रयमण्डल
रेडियों तरंगों का परावर्तन आयनमण्डल से होता है। आयनमण्डल धरातल से 80-640 किमी. की ऊँचाई तक विस्तृत है। इस भाग में विस्मयकारी विद्तीय एवं चुम्बकीय घटनाएँ घटित होती रहती हैं तथा ब्रह्राण्ड किरणों(Cosmicrays) का परिलक्षण होता है। क्षोभमण्डल में मौसमी घटनाएँ घटित होती है। समताप मण्डल में तापमान की स्थिरता पायी जाती है, विमान चालक समतापमण्डल में विमान उड़ाना पसंद करते हैं क्योंकि इसमें मौसमी घटनाएँ नहीं घटित होती है। बाह्रामण्डल वायुमण्डल का सबसे बाहरी भाग है।
Post your Comments