बांग्लादेश
म्यांमार
श्री लंका
कम्बोडिया
यह नौसनिक अभ्यास 03 अक्टूबर, 2020 को शुरू हुआ है तथा इस नौसैनिक अभ्यास का पहला संस्करण वर्ष 2019 में आयोजित किया गया था। इस अभ्यास के सत्र में दोनों देशों की नौ-सेनाओं के पोत सतह युद्ध अभ्यास, नाविक कला विकास (Seamanship Evolutions) और हेलीकॉप्टर संचालन में भाग लेते है। भारतीय नौसेना की तरफ से स्वदेशी तौर पर निर्मित एंटी-सबमरीन वारफेयर कार्वेट (Anti-Submarine Warfare Corvette) आईएनएस किल्टान (INS Kiltan) और स्वदेश में ही निर्मित गाइडेड-मिसाइल कार्वेट (Guided-Missile Corvette) आईएनएस खुकरी (INS Khukri) इसमें भाग ले रहे हैं। वहीं बांग्लादेशी की ओर से बीएनएस अबू बक्र (BNS Abu Bakr) और बीएनएस प्रेटॉय (BNS Prottoy) इस अभ्यास में भाग ले रहे हैं।
Post your Comments