पुरी के जगन्नाथ मंदिर में मनाये जाने वाले "नागार्जुन वेशा उत्सव"  के सम्बन्ध में निम्न में से सत्य कथन है - कथन 1 : यह उत्सव 26 वर्षो के बाद नवम्बर 2020 में मनाया जा रहा है.  कथन 2 : इस से पहले यह उत्सव 1994 में मनाया गया था.

  • 1

    कथन 1 सत्य है.

  • 2

    कथन 2 सत्य है.

  • 3

    दोनों कथन सत्य हैं.

  • 4

    दोनों कथन असत्य हैं.

Answer:- 3
Explanation:-

पुरी के जगन्नाथ मंदिर में 26 साल बाद नागार्जुन वेशा उत्सव 27 नवंबर को मनाया जायेगा. इस उत्सव में भागवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र का योद्धा जैसा श्रृंगार होता है - इस उत्सव का इतिहास परशुराम और अर्जुन से जुड़ा है.

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book