यह भारत और बांग्लादेश के मध्य होने वाला अभ्यास है।
कॉर्पैट का पहला संस्करण 2018 में शुरू हुआ था।
भारतीय नौसेना इस अभ्यास में मिसाइल कोरवेट खुखरी और पनडुब्बी रोधी युद्धक कोरवेट किल्टन को तैनात करेगी और बांग्लादेशी नौसेना निर्देशित मिसाइल कोरवेट प्रेतोय और निर्देशित मिसाइल फ्रिगेट अबू बक्र को तैनात करेगी।
उपर्युक्त सभी सही है।
3 अक्टूबर, 2020 को भारत और बांग्लादेश बंगाल की खाड़ी में एक मेगा सैन्य अभ्यास किया इस अभ्यास के बाद दो दिन के गश्ती अभ्यास ‘कॉर्पैट’ का आयोजन किया गया। बंगाल की खाड़ी में होने वाला “बोंगोसागर” नामक वार्षिक समुद्री अभ्यास 2019 में शुरू हुआ था। भारतीय नौसेना ने इस अभ्यास में निर्देशित मिसाइल कोरवेट खुखरी और पनडुब्बी रोधी युद्धक कोरवेट किल्टन को तैनात करेगी तथा बांग्लादेशी नौसेना निर्देशित मिसाइल कोरवेट प्रेतोय और निर्देशित मिसाइल फ्रिगेट अबू बक्र को तैनात करेगी। कॉपैट का पहला संस्करण 2018 में शुरू हुआ था। भारत और बांग्लादेश के बीच अन्य सैन्य अभ्यास सम्प्रीती होता है। भारत और बांग्लादेश दोनों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे आतंकी अभियानों का मुकाबला करने के लिए इस तरह के अभ्यास लगातार करें। बांग्लादेश के अन्य तथ्य → 1. राजधानी - ढाका, 2. प्रधानमंत्री - शेख हसीना
Post your Comments