अमिताभ चौधरी
हसमुख अधिया
राहुल सचदेवा
एम. राजेश्वर राव
केंद्र सरकार ने 7 अक्टूबर 2020 को एम राजेश्वर राव को भारतीय रिज़र्व बैंक का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है। इससे पहले, एम राजेश्वर राव RBI में कार्यकारी निदेशक के तौर पर कार्यत थे। वह केंद्रीय बैंक के चौथे डिप्टी गवर्नर के रूप में एनएस विश्वनाथन की जगह लेंगे। एनएस विश्वनाथन ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जून में अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले मार्च 2020 में पद से इस्तीफा दे दिया। वर्तमान में रिज़र्व बैंक के चार डिप्टी गवर्नर हैं। आरबीआई के अन्य तीन डिप्टी-गवर्नर: 1. एम. डी. पात्रा 2. बी. पी. कानूनगो 3. एम. के. जैन RBI के 25 वें गवर्नर: शक्तिकांत दास; मुख्यालय: मुंबई स्थापित: 1 अप्रैल 1935, कोलकाता
Post your Comments