1 सही है
2 सही है
1 और 2 सही है
इनमें से कोई नहीं
ग्रीनपीस इंडिया और सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एड क्लीन एयर (CREA) की रिपोर्ट के अनुसार भारत के सल्फर डाइऑक्साइड उत्सर्जन में 2018 के स्तर की तुलना में 2019 में लगभग 6% की सबसे तेज गिरावट दर्ज की गई। उत्सर्जन में गिरावट के बावजूद भारत अभी भी मानवजनित सल्फर डाइऑक्साइड का दुनिया का सबसे बड़ा उत्सर्जक है। 2019 में भारत ने वैश्विक मानवजनित SO2 का लगभग 21% उत्सर्जित किया, जो कि दूसरे स्थान पर रहने वाली वैश्विक उत्सर्जक रूस से लगभग दोगुना है। भारत में प्रमुख SO2 उत्सर्जन हॉटस्पॉट धर्माप पावर प्लांट हैं: मध्य प्रदेश में सिंगरौली। तमिलनाडु में नेवेली और चेन्नई। ओडिशा में तलचर और झारसुगुड़ा। छत्तीसगढ़ में कोरबा। गुजरात में कच्छ। तेलंगाना में रामागुंडम। महाराष्ट्र में चंद्रपुर और कोराडी।
Post your Comments