मृदा संरक्षण मिशन
राष्ट्रीय जल मिशन
कृषि युग्म मिशन
टेक्नोलॉजी प्रबंधन मिशन
हाल ही में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों में अमृत (AMRUT) मिशन के तहत किये गए कार्यों की सराहना की। अमृत (AMRUT) मिशन के तहत हिमाचल प्रदेश में 32 परियोजनाएँ पूरी हो चुकी हैं और 41 परियोजनाएँ कार्यान्वित की जा रही हैं। इस मिशन के तहत उत्तराखंड में 593 करोड़ रुपए की कुल 151 परियोजनाएँ शामिल हैं। इनमें से 47 परियोजनाएँ पूरी हो चुकी हैं और 100 परियोजनाएँ कार्यान्वित की जा रही हैं। हिमाचल प्रदेश को अमृत मिशन के तहत की गई राष्ट्रीय रैंकिंग में 15वाँ और उत्तराखंड को 24वाँ स्थान प्राप्त हुआ है। ‘कैच द रेन’ (Catch the Rain) अभियान → हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिये केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने जल संरक्षण की आवश्यकता पर ज़ोर दिया है। राष्ट्रीय जल मिशन के तहत शुरू किया गया। इस अभियान के तहत वर्षा जल की प्रत्येक बूँद का संरक्षण करना है। इस अभियान का लक्ष्य शहरों की सभी इमारतों में वर्षा जल संचयन प्रणाली को लागू करना है। अमृत (AMRUT) मिशन → अमृत (AMRUT) मिशन का पूरा नाम ‘अटल नवीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन’ है। इसे भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा जून 2015 में लॉन्च किया गया था। इसके अंतर्गत उन परियोजनाओं को भी शामिल किया जाता है जो जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन (JNNURM) के अंतर्गत अधूरी रह गई हैं। इसका नोडल मंत्रालय केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय है। अमृत परियोजना के अंतर्गत जिन कस्बों या क्षेत्रों को चुना जा रहा है वहाँ बुनियादी सुविधाएँ जैसे » बिजली, पानी की सप्लाई, सीवर, कूड़ा प्रबंधन, वर्षा जल संचयन, ट्रांसपोर्ट, बच्चों के लिये पार्क, अच्छी सड़क और चारों तरफ हरियाली आदि विकसित की जा रही हैं।
Post your Comments