असमानता घटाने की प्रतिबद्धता सूचकांक से संबंधित कौन सा कथन सत्य नही है – 1. भारत को वर्ष 2020 के असमानता घटाने की प्रतिबद्धता सूचकांक में 158 देशों में से 129 वें स्थान पर रखा गया है। 2. यह सूचकांक का पांचवां संस्करण है, जो COVID-19 के समय में असमानता से निपटने पर केंद्रित है।

  • 1

    केवल 1 सही है

  • 2

    केवल 2 सही है

  • 3

    1 और 2 सही है

  • 4

    इनमें से कोई नहीं

Answer:- 2
Explanation:-

भारत को वर्ष 2020 के Commitment to Reducing Inequality (CRI) Index यानि असमानता घटाने की प्रतिबद्धता सूचकांक में 158 देशों में से 129 वें स्थान पर रखा गया है। यह सूचकांक का तीसरा संस्करण है, जो COVID-19 के समय में असमानता से निपटने पर केंद्रित है। इस सूची में नॉर्वे शीर्ष स्थान पर और 158वें स्थान पर काबिज दक्षिण सूडान सूचकांक में सबसे कम रैंकिंग वाला देश है। सूचकांक के अनुसार, भारत महामारी के दौरान असमानता से निपटने में दुनिया के सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले देशों में शामिल है। भारत का स्वास्थ्य बजट दुनिया का चौथा सबसे कम बजट है और केवल आधी आबादी की जरुरी बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच है। इस इंडेक्स को अंतर्राष्ट्रीय चैरिटेबल संगठन ‘Oxfam International’ द्वारा डेवलपमेंट फाइनेंस इंटरनेशनल के साथ साझेदारी में और स्वतंत्र विशेषज्ञों से प्राप्त आकड़ों के साथ जारी किया जाता है।  सूचकांक तीन बुनियादी स्तंभों पर आधारित है: Public Services Pillar, Progressive Tax Pillar and Workers Rights Pillar (लोक सेवा स्तंभ, प्रगतिशील टैक्स स्तंभ और श्रमिक अधिकार स्तंभ)।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book