14 से 22 अक्टूबर
15 से 23 अक्टूबर
18 से 26 अक्टूबर
19 से 27 अक्टूबर
15 अक्टूबर, 2020 को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने पूर्व राष्ट्रपति एवं वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की 89वीं जयंती पर आविष्कारों के पेटेंट के प्रति जागरूकता हेतु बौद्धिक संपदा साक्षरता एवं जागरूकता शिक्षा अभियान के लिये ‘कपिला’ कलाम कार्यक्रम शुरू किया है। कपिला (KAPILA), आईपी (बौद्धिक संपदा) साक्षरता एवं जागरूकता के लिये कलाम कार्यक्रम [Kalam Program for IP (Intellectual Property) Literacy and Awareness] का संक्षिप्त नाम है। इस अभियान के तहत उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को उनके आविष्कार को पेटेंट कराने के लिये आवेदन प्रक्रिया की सही प्रणाली के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी और वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होंगे। यह कार्यक्रम कॉलेजों एवं संस्थानों को अधिक-से-अधिक छात्रों को पेटेंट फाइल करने के लिये प्रोत्साहित करने की सुविधा प्रदान करेगा। इसके साथ ही 15 से 23 अक्टूबर तक 'बौद्धिक संपदा साक्षरता सप्ताह' मनाने का भी निर्णय लिया गया।
Post your Comments