हाल ही में चर्चित शब्द ओसीरिस-रेक्स संबंधित है -

  • 1

    नासा का मिशन

  • 2

    इसरो का मिशन

  • 3

    उपर्युक्त दोनों से संबंधित है

  • 4

    इनमें से कोई नही

Answer:- 1
Explanation:-

ओसीरिस-रेक्स  नामक नासा का एक मिशन जल्द ही एक क्षुद्रग्रह की सतह का अन्वेषण करेगा और विखंडित चट्टानों के नमूने इकट्ठा करेगा। ओसीरिस-रेक्स संयुक्त राज्य अमेरिका का पहला क्षुद्रग्रह ‘सैम्पल रिटर्न मिशन’ है, जिसका उद्देश्य वैज्ञानिक अध्ययन के लिये क्षुद्रग्रह से प्राचीन अनछुए नमूनों को इकट्ठा कर उन्हें पृथ्वी पर वापस लाना है। क्षुद्रग्रह बेन्नू (Bennu) → अंतरिक्षयान 63000 मील प्रति घंटे की गति से अंतरिक्ष में चक्कर लगा रहे क्षुद्रग्रह बेन्नू की सतह को छूने का प्रयास करेगा। बेन्नू एक क्षुद्र ग्रह है जिसे ‘1999 RQ36’ के नाम से भी जाना जाता है। मंगल और बृहस्पति की कक्षाओं के मध्य सूर्य की परिक्रमा करने वाले छोटे-छोटे पिंडों को क्षुद्र ग्रह कहा जाता है। ओसीरिस-रेक्स (OSIRIS-REx) → 8 सितंबर, 2016 को नासा द्वारा फ्लोरिडा के केप केनेवरल एयरफोर्स स्टेशन से अंतरिक्षयान ओसीरिस-रेक्स को एटलस-U रॉकेट से प्रक्षेपित किया गया। ओसीरिस-रेक्स का पूरा नाम-ओरिजिंस, स्पेक्ट्रल इंटरप्रीटेशन, रिसोर्स आईडेंटीफिकेशन, सिक्योरिटी-रेगोलिथ एक्सफ्लोरर एस्टेरॉयड सैंपल रिटर्न मिशन है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book