22 से 25 दिसंबर, 2020
28 से 30 दिसंबर, 2020
22 से 25 नवंबर, 2020
इनमें से कोई नहीं
भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (India International Science Festival -IISF) का 6वाँ संस्करण 22 से 25 दिसंबर, 2020 तक वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जाएगा। IISF, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित मंत्रालयों एवं भारत सरकार के विभागों तथा विभागों तथा विज्ञान भारती द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक वार्षिक कार्यक्रम है। IISF भारत और विदेशी छात्रों, नवोन्मेषकों , शिल्पकारों, किसानों, वैज्ञानिकों तथा टेक्नोक्रेट्स के साथ भारत की वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रगति की उपलब्धियों को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का महोत्सव है। IISF 2020 में भारतीय और विदेशी युवाओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में वैज्ञानिक एवं संस्थानों की भागीदारी की उम्मीद जताई गई है। वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद अन्य सभी संबंधित मंत्रालयों एवं विभागों के समर्थन के साथ IISF 2020 के आयोजन में अग्रणी भूमिका निभाएगा। पहला और दूसरा IISF नई दिल्ली में, तीसरा चेन्नई में, चौथा लखनऊ में और पाँचवाँ IISF कोलकाता में आयोजित किया गया था।
Post your Comments