सिख नरसंहार से
काबुल गुरूद्वारा आक्रमण
1947 जम्मू नरसंहार
2019 पुलवामा अटैक
सरबप्रीत सिंह ने एक नई किताब "नाइट ऑफ द रेस्टलेस स्पिरिट्स: स्टोरीज फ्रॉम 1984” लिखी है। लेखक सरबप्रीत सिंह इस पुस्तक में 1984 के सिख नरसंहार को याद करते हैं। 1984 के सिख-विरोधी दंगे भारतीय सिखों के विरुद्ध दंगे थे जो इंदिरा गाँधी के हत्या के बाद हुए थे। इन्दिरा गांधी की हत्या उन्हीं के अंगरक्षकों ने कर दी थी जो कि सिख थे। इन दंगों में 3000 से ज़्यादा मौतें हुई थीयह सिखों पर कई जीवन और प्रभाव के प्रिज्म के माध्यम से 1984 की घटनाओं को दर्शाता है। पुस्तक पेंग्विन पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित की गई है।
Post your Comments