केवल 1
केवल 4 और 3
केवल 2
केवल 2 और 3
‘द्रज़बा युद्धाभ्यास’ का आयोजन रूस और पाकिस्तान के मध्य आयोजित किया जाता है। द्रज़बा-5 (Druzhba-5) नामक इस युद्धाभ्यास का उद्देश्य आतंकवाद विरोधी डोमेन में दोनों सेनाओं के अनुभवों को साझा करना है। ध्यातव्य है कि पाकिस्तान और रूस की सेना के बीच पहला संयुक्त अभ्यास वर्ष 2016 में आयोजित किया गया था, जिसके बाद से यह अभ्यास अब तक कुल पाँच बार आयोजित किया जा चुका है। भारत और रूस के बीच इंद्र (Indra) युद्धाभ्यास का आयोजन किया जाता है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2003 में की गई थी। गरुड़ युद्धाभ्यास का आयोजन भारत और फ्रांँस की सेना के मध्य किया जाता है। कॉर्पैट यह भारत और बांग्लादेश के मध्य होने वाला अभ्यास है। कॉर्पैट का पहला संस्करण 2018 में शुरू हुआ था।
Post your Comments