उत्तर प्रदेश
गुजरात
महाराष्ट्र
राजस्थान
गुजरात के सूरत और सौराष्ट्र के बीच ‘रोपैक्स फेरी’ सेवाओं का उद्घाटन किया। इस फेरी सेवा के शुरू होने के बाद सौराष्ट्र में स्थित भावनगर के घोघा से सूरत के हजीरा के बीच लोग समुद्री मार्ग का इस्तेमाल कर सकेंगे। घोघा और हजीरा के बीच सड़क मार्ग से दूरी 375 किलोमीटर है, लेकिन इस सेवा के शुरू होने के बाद यह दूरी मात्र 90 किलोमीटर हो जाएगी। यानि जिस दूरी को कवर करने में 10 से 12 घंटे का समय लगता था, अब वो 3-4 घंटे में ही पूरी हो जाएगी। इस पर 25 करोड़ रुपये का खर्च आया है। हजीरा में ‘रो-पैक्स’ टर्मिनल का उद्घाटन किया, जिसकी लंबाई 100 मीटर और चौड़ाई 40 मीटर है। गुजरात के सीएम – विजय रूपाणी राज्यपाल – आचार्य देवव्रत
Post your Comments