फ्रांस
अमेरिका
चीन
भारत
परमाणु हथियारों के उपयोग पर प्रतिबंध और न्यूक्लियर खतरे को कम करना ये दो भारत के संकल्प हैं। दो संकल्प – ‘रेड्युसिंग न्यूक्लियर डेंजर’ और ‘कन्वेंशन ऑन प्रोहिबीशन ऑफ़ दी यूज़ ऑफ़ न्यूक्लियर वेपन्स’। 3 नवंबर, 2020 को संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली समिति (फर्स्ट कमेटी) ने भारत द्वारा प्रायोजित दो प्रस्तावों को अपनाया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली समिति निरस्त्रीकरण के मुद्दों की देखभाल करती है और परमाणु मुद्दों से निपटने के लिए जिनेवा-आधारित सम्मेलन और निरस्त्रीकरण पर संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण आयोग, दो अन्य निकायों के साथ मिलकर काम करती है।
Post your Comments