दस
पांच
सात
चार
नासा के इतिहास में पहली वाणिज्यिक मानव अंतरिक्षयान प्रणाली के हिस्से के रूप में स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट जिसे रेसिलिएंस कहा जाता है, के माध्यम से चार अंतरिक्ष यात्रियों का एक दल ‘कैनेडी स्पेस सेंटर’ से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिये रवाना हुआ। इस चालक दल में तीन अमेरिकी नागरिक व एक जापानी नागरिक शामिल है। क्रू-1 (Crew-1) ISS के लिये एक फाल्कन 9 रॉकेट पर स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन अंतरिक्षयान की पहली परिचालन उड़ान है और वर्ष 2020-21 के दौरान निर्धारित तीन ऐसी उड़ानों में से पहली उड़ान है। क्रू-1 मिशन (Crew-1 Mission):- यह 6 क्रू मिशनों में से पहला है जिसमें नासा और स्पेसएक्स वाणिज्यिक क्रू कार्यक्रम के हिस्से के रूप में कार्य करेंगे।
Post your Comments