यह 24 मंदिरों की श्रंखला में से एक है
वेनगंगा नदी के किनारे मरकंडा गाँव में स्थित है
इसे विदर्भ का ‘खजुराहो’ भी कहा जाता है
उपरोक्त सभी
9वीं 12वीं शताब्दी के मध्य महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मौजूद मार्कंडेश्वर मंदिर परिसर में 24 अलग-अलग प्रकार के मंदिर हुआ करते थे। वर्तमान में इन 24 मंदिरों में से 18 खंडहर हो चुके हैं। यह वेनगंगा नदी के किनारे मरकंडा गाँव में स्थित है। इन्हीं मंदिरों की वजह से गढ़चिरौली को ‘मिनी खजुराहो’ या ‘विदर्भ का खजुराहो’ भी कहा जाता है। हाल ही में भारतीय पुरात्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मौजूद मार्कंडेश्वर मंदिर समूह के जीर्णोद्धार का प्रयास किया जा रहा है।
Post your Comments