22
15
16
21
वर्तमान में देश में स्थापित परमाणु ऊर्जा क्षमता के विकास में 22 परमाणु संयंत्र शामिल हैं, जिनकी कुल क्षमता 6780 मेगावॉट है। इनमें से एक संयंत्र, RAPS - 1 (100 मेगावॉट) तकनीकी-आर्थिक मूल्यांकन के कारण बंद ( Shutdown) है। देश में उत्पन्न कुल विद्युत क्षमता में परमाणु ऊर्जा संयंत्रों का लगभग 3% का योगदान है। ज्ञात रहे कि परमाणु ऊर्जा विभाग (DAE) की स्थापना राष्ट्रपति के आदेश द्वारा प्रधानमंत्री के सीधे प्रभार के तहत 3 अगस्त, 1954 को की गई थी।
Post your Comments