हाल ही में किस राज्य में विलवणीकरण संयंत्र (Desalination Plants) स्थापित करने की घोषणा की गयी है -

  • 1

    उत्तराखंड

  • 2

    मेघालय

  • 3

    महाराष्ट्र

  • 4

    मध्य प्रदेश

Answer:- 3
Explanation:-

हाल ही में महाराष्ट्र ने मुंबई में एक विलवणीकरण संयंत्र स्थापित करने की घोषणा की है। विलवणीकरण संयंत्र प्रतिदिन 200 मिलियन लीटर पानी (MLD) को संसाधित करेगा और मई और जून के महीनों में मुंबई में होने वाली पानी की कमी को दूर करने में मदद करेगा। विलवणीकरण संयंत्र के साथ प्रयोग करने वाला महाराष्ट्र चौथा राज्य होगा। विलवणीकरण संयंत्र खारे पानी को पीने योग्य पानी में परिवर्तित कर देता है। पानी को लवणमुक्त करने की प्रक्रिया विलवणीकरण कहलाती है जो विभिन्न मानव उपयोगों की गुणवत्ता (लवणता) की आवश्यकताओं को पूरा करने वाले पानी का उत्पादन करता है।  भारत में तमिलनाडु इस तकनीक का उपयोग करने में अग्रणी रहा है, वर्ष 2010 में चेन्नई के मिंजूर और वर्ष 2013 में दक्षिण चेन्नई के निम्मेली में समुद्र किनारे दो विलवणीकरण संयंत्र लगाए गए। गुजरात और आंध्र प्रदेश राज्य ने इन संयंत्रों का प्रस्ताव दिया है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book