10वें स्थान पर
18वें स्थान पर
20वें स्थान पर
15वें स्थान पर
जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक-2021 में भारत 10वें स्थान पर है। भारत लगातार दूसरे वर्ष शीर्ष 10 में बना हुआ है। भारत ने 100 में से 63.98 अंक प्राप्त किए। हालांकि भारत 2019-20 में नौवें स्थान से इस साल एक स्थान नीचे खिसक गया है, लेकिन देश ने जलवायु संरक्षण की दिशा में 2014 में 31वें स्थान से अपनी रैंकिंग में लगातार सुधार किया है। सूचकांक में स्वीडन चौथे पर, यूके पांचवें पर, डेनमार्क छठे पर, सातवें पर मोरक्को, आठवें पर नॉर्वे और चिली नौवे स्थान पर रहा।
Post your Comments