लॉर्ड विलियम बैटिंक
लॉर्ड मिंटो
लॉर्ड हेस्टिंग्स
इनमें से कोई नहीं
कार्यकाल (1828-35) 1829 सती प्रथा पर प्रतिबन्ध 1830 कर्नल स्लीमैन के नेतृत्व में ठगी प्रथा का अन्त 1830 शिशु वध का अन्त 1831 के तहत मैसूर, 1834 के तहत कुर्ग तथा मध्य कछार को कम्पनी साम्राज्य में विलय कर दिया गया। 1833 तृतीय चार्टर एक्ट द्वारा सरकारी सेवाओं में भेद-भाव का अन्त 1833 तृतीय चार्टर एक्ट के तहत लार्ड विलियम बैंटिक बंगाल का अन्तिम गवर्नर जनरल तथा सम्पूर्ण भारत का प्रथम गवर्नर जनरल बना। 1835 कोलत्ता में मेडिकल कॉलेज की स्थापना
Post your Comments