NIA
DRDO
ISRO
CLRI
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 17 दिसंबर 2020 को संचार उपग्रह सीएमएस-01 को लॉन्च करने जा रहा है। उपग्रह सीएमएस-01 को पीएसएलवी-सी50 रॉकेट के जरिए प्रक्षेपित करने के लिए उलटी गिनती चल रही है। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) को एसएचएआर भी कहा जाता है. इसरो एक बार फिर इतिहास रचने जा रहा है। कोरोना काल में इस साल इसरो का यह दूसरा मिशन है। इसके लिए सतीश धवन स्पेश सेंटर से 25 घंटे की उलटी गिनती 16 दिसंबर दोपहर को ही शुरू हो गई थी। 17 दिसंबर 2020 को दोपहर 3.41 बजे सैटेलाइट को चेन्नई से 120 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लांच पैड से रवाना कर दिया जाएगा।
Post your Comments