ब्रिटेन
कनाडा
इंडोनेशिया
नाइजीरिया
17 और 18 दिसम्बर, 2020 के दौरान भारत और इंडोनेशिया के बीच समन्वयित गश्त का आयोजन किया गया। इस अभ्यास में भारत की ओर से आईएनएस कुलिश और P81 मैरीटाइम पैट्रोल एयरक्राफ्ट (MPA) ने भाग लिया, आईएनएस कुलिश एक स्वदेशी निर्मित मिसाइल कोरवेट है। इस अभ्यास में इंडोनेशिया की ओर से नेवल शिप KRI कट न्याक दीन ने हिस्सा लिया। भारतीय नौसेना समन्वित गश्ती के लिए हिंद महासागर क्षेत्र में देशों के साथ मिलकर कार्य कर रही है। इसके तहत ईईजेड निगरानी में सहयोग, पैसेजअभ्यास, द्विपक्षीय अभ्यास और बहुपक्षीय अभ्यास भी शामिल है। इस तरह के समन्वित प्रयास समुद्री सुरक्षा को बढ़ाने में मदद करेंगे।
Post your Comments