इमाद वसीम
जुनैद खान
वहाब रियाज
मोहम्मद आमिर
पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 17 दिसंबर 2020 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। मोहम्मद आमिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपने फैसले से अवगत करा दिया है। वे इससे पहले पिछले साल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। हालांकि, वे विदेशी लीग में खेलते रहेंगे, लेकिन पाकिस्तान टीम के लिए नहीं खेलेंगे। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 28 साल के इस तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर 'मानसिक प्रताड़ना' का आरोप लगाया है। आमिर ने कहा कि ऐसे में वह क्रिकेट जारी नहीं रख पाएंगे।
Post your Comments