A20 ईंधन
G20 ईंधन
D20 ईंधन
E 20 ईंधन
भारत सरकार ने 18 दिसंबर, 2020 को देश के तेल आयात बिल के साथ-साथ वाहनों के उत्सर्जन को कम करने के लिए E20 ईंधन को ऑटोमोबाइल ईंधन के रूप में अपनाने का प्रस्ताव रखा है। यह E20 ईंधन 20% इथेनॉल और गैसोलीन (पेट्रोल) से मिलाकर बना गया है। मंत्रालय की यह अधिसूचना E-20 इस्तेमाल करने वाले वाहनों के विकास को बढ़ावा देती है। सरकार के इस कदम से हाइड्रोकार्बन, कार्बन डाइऑक्साइड आदि के उत्सर्जन को कम करने में मदद मिलेगी।
Post your Comments