लार्ड डलहौजी
लार्ड मिन्टो
लार्ड कैनिंग
लार्ड बैटिंक
1857 की क्रान्ति के समय तत्कालीन गर्वनर जनरल लार्ड कैनिंग ने इलाहाबाद को ब्रिटिश आपातकालीन मुख्यालय बनाया। 1857 के क्रान्ति का प्रतीक चिन्ह कमल और रोटी था। 1857 की क्रान्ति के समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री लार्ड पामस्टन थे। 1857 की क्रान्ति का प्रत्यक्ष दर्शी मिर्जा गालिब थे। 1857 की क्रान्ति की वास्तविक तिथि 10 मई 1857 है। 1857 की क्रान्ति तात्कालिक कारण दिसम्बर 1856 में शामिल चर्बी युक्त इनफील्ड राइफल प्रयोग करने से मना करना था।
Post your Comments