बैरकपुर
मेरठ
दिल्ली
उपर्युक्त में कोई नहीं
1857 की क्रान्ति के प्रथम विद्रोही मंगल पाण़्डे थे। ये बैरकपुर (पश्चिम बंगाल) छावनी के 34 वीं नेटिव इंफिल के जवान थे। 29 मार्च 1857 ई. को इन्होंने चर्बी युक्त कारतूस का प्रयोग करने से इंकार करते हुए।अपने अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल ह्यूसन को गोली मार दी तथा लेफ्टिनेंट बग को तलवार की एक ही वार से हत्य कर दी। उस समय बैरकपुर छावनी का कमाण्डिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल 'बेनेट हैरसे' था। 8 अप्रैल 1857 ई. को मंगल पाण्डे को फाँसी की सजा दे दी गई। मंगल पाण्डे उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले थे।
Post your Comments