आगरा
झाँसी
वाराणसी
वृंदावन
रानी लक्ष्मीबाई का जन्म 13 नवम्बर 1835 ई. को वाराणसी के गोदघर (मणिकर्णिका घाट) पर हुआ था। इनके बचपन का नाम मणिकर्णिका था। नाना साहेब इन्हें प्यार से छविली कहते थे और इन्हें मनु बाई के नाम से भी जाना जाता है। इनके पति का नाम गंगाधर राव तथा पुत्र का नाम दामोदर राव था। इनके पिता का नाम मोरोपंत था। जो झांसी के महाराजा गंगाधर राव के दरबार में रहते थे। 17 जून 1857 ई. को जनरल ह्यूरोज द्वारा मारी गई। ह्यूरोज इनकी मृत्यु पर कहा था कि "विद्रोहियों में सोई हुई महिला अकेली मर्द है"।
Post your Comments