A तथा R दोनों सही हैं और A का सही स्पष्टीकरण R है।
A तथा R दोनों सही हैं, किंतु A का सही स्पष्टीकरण R नहीं है।
A सही हैं, किंतु R गलत हैं।
A गलत है, किंतु R सही है।
16 अगस्त, 1932 को रैम्जे मैक्डोनॉल्ड ने सांप्रदायिक पंचाट की घोषणा की। इसके अंतर्गत प्रत्येक अल्पसंख्यक समुदाय के लिए विधानमंडलों में कुछ सीटें सुरक्षित कर दी गई, जिनका चुनाव पृथक निर्वाचक मंडलों द्वारा किया जाना था। इस नए निर्णय के तहत दलित वर्ग को भी अलपसंख्यक मानकर हिंदुओं से अलग कर दिया गया था।
Post your Comments