भारत के राज्यों में से कौन-सा राज्य चावल का सर्वाधिक उत्पादन (प्रति हेक्टेयर) करता है - A.R.O. 2017

  • 1

    पश्चिम बंगाल

  • 2

    उत्तर प्रदेश

  • 3

    हरियाणा

  • 4

    पंजाब

Answer:- 4
Explanation:-

वर्ष 2016-17 के आंकड़ों के अनुसार भारतीय राज्यों में चावल की सर्वाधिक उत्पादकता (किग्रा./हेक्टेयर) पंजाब राज्य (3998 किग्रा./हेक्टेयर) में है, जबकि कुल चावल उत्पादन में सर्वाधिक योगदान पश्चिम बंगाल का है। वर्ष 2017-18 में पंजाब में उत्पादकता 4366 किग्रा./हेक्टेयर है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book