महाराष्ट्र
केरल
उड़ीसा
कर्नाटक
भारत में कहवा की दो प्रमुख किस्में (i) अरेबिका और (ii) रोबस्ता, पैदा की जाती हैं। वर्ष 2018 में भारत में विश्व के कुल कॉफी उत्पादन का मात्र 3 प्रतिशत उत्पादन किया गया है। किंतु इसका स्वाद उत्तम होने के कारण इसकी मांग विदेशों में अधिक है। देश में कॉफी का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य कर्नाटक है। वर्ष 2018-19 के आंकड़ों के अनुसार, यहां देश के कुल उत्पादन का 68.71 प्रतिशत कॉफी उत्पादित किया गया। कॉफी उत्पादन में द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमश: केरल (22.04%) एवं तमिलनाडु (5.56%) है।
Post your Comments