हाल ही में ज़ाइलोफिस दीपकी चर्चा में क्यों -

  • 1

    नामकरण के कारण

  • 2

    नये जीव की खोज के कारण

  • 3

    दुनिया का सबसे सूक्ष्मतम जीव होने के कारण

  • 4

    समुद्र की सबसे छोटे जीव होने के कारण

Answer:- 1
Explanation:-

  • हाल ही में एक छोटे साँप की प्रजाति "ज़ाइलोफिस दीपकी" (Xylophis Deepaki) का नामकरण एक भारतीय सरीसृप विज्ञानवेत्ता दीपक वीरप्पन के नाम पर किया गया है।
  • इन्होंने ‘वुड स्नेक’ (Wood Snake) को समायोजित करने के लिये एक नए उप-वर्ग ज़ाइलोफिनाइने (Xylophiinae) का निर्माण करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
  • इन प्रजातियों के लिये सुझाया गया सामान्य नाम 'दीपक वुड स्नेक' (Deepak Wood Snake) है।
  • यह इंद्रधनुष की तरह चमकीली शल्क वाला मात्र 20 सेमी. लंबाई का एक छोटा साँप है।
  • इसे पहली बार कन्याकुमारी में एक नारियल के बागान में देखा गया था।
  • इसे तमिलनाडु की एक स्थानिक प्रजाति बताया गया है, जिसे दक्षिणी पश्चिमी घाट (Western Ghat) के कुछ हिस्सों में भी देखा गया है।
  • यह सूखे क्षेत्रों में और अगस्त्यमलाई पहाड़ियों (Agasthyamalai Hill) के आसपास कम ऊँचाई पर पाया जाता है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book