हाल ही में International No Diet Day कब मनाया गया है -

  • 1

    04 मई

  • 2

    05 मई

  • 3

    06 मई

  • 4

    07 मई

Answer:- 3
Explanation:-

International No Diet Day 2021 » खुद के प्रति प्यार और आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के उद्धेश्य से हर साल 6 मई को 'अंतर्राष्ट्रीय नो डाइट डे' मनाया जाता है।
इस दिन लोग मोटापा (Obesity), कमजोरी, बढ़ते वजन (Lose Weight Fast) , बैली फैट (Belly Fat)  जैसी समस्याओं को भूलकर खुद के प्रति प्यार जाहिर करते हैं।
यह खास दिन बॉडी शेमिंग को दिमाग से निकालकर बॉडी एक्सेपटेंसी (body acceptance) के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह दिन मनाया जाता है, जिसमें सभी आकार और साइज के लोग शामिल हैं। 
इंटरनेशनल नो डाइट डे का इतिहास →
पहली बार इंटरनेशनल नो डाइट डे यूके में साल 1992 में मनाया गया था।
इस खास दिन को मनाने की शुरूआत सबसे पहले एक ब्रिटिश महिला मैरी इवांस ने की थी।
मैरी का उद्देश्य लोगों को यह समझाना था कि वो जैसे हैं खुद को वैसा ही स्वीकार करें।
इसके अलावा मैरी चाहती थी कि खुद को बदलने के लिए जरूरत से ज्यादा डायटिंग से होने वाले नुकसान के प्रति भी लोग जागरुक बने।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book