मंगल
वृहस्पति
शनि
शुक्र
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के पार्कर सोलर प्रोब ने शुक्र ग्रह से आ रही भयंकर आवाज और रेडियो सिग्नल को रिकॉर्ड किया है।
बताया जा रहा है कि यह आवाज शुक्र के ऊपरी वातावरण से आ रही थी।
नासा ने इस प्रोब को सूरज का अध्ययन करने के लिए 2018 में लॉन्च किया था।
सूरज की परिक्रमा करते हुए जब यह प्रोब शुक्र के ऊपर से गुजरा तो उसने इस भयंकर आवाज को सुना।
नासा ने बताया है कि शुक्र से आ रहे प्राकृतिक रेडियो सिग्नल से मिली आवाज की जांच से हमें धरती की जुड़वा बहन कहे जाने वाले इस ग्रह के वातावरण के बारे में और अधिक जानकारी मिल सकती है।
Post your Comments