स्पेस एक्स
ब्लू ओरिजन
वर्जिन गैलैक्टिक
इनमें से कोई नहीं
अमेरिका की निजी अंतरिक्ष एजेंसी ‘स्पेसएक्स’ (SpaceX) ने अपने प्रोटोटाइप ‘स्टारशिप’ रॉकेट को सफलतापूर्वक लैंड करवाने में में कामयाबी हासिल कर ली है।
‘स्पेसएक्स’ को अपने पाँचवें प्रयास में यह सफलता हासिल हुई है।
‘स्पेसएक्स’ द्वारा डिज़ाइन किया गया ‘स्टारशिप’ एक अंतरिक्ष यान और अत्यधिक भारी बूस्टर रॉकेट है, जिसका प्राथमिक कार्य पृथ्वी की ऑर्बिट, चंद्रमा और मंगल ग्रह पर चालक दल और कार्गो के लिये पूरी तरह से पुन: प्रयोज्य परिवहन प्रणाली के रूप में कार्य करना है।
इस अंतरिक्ष यान में 100 मीट्रिक टन से अधिक कार्गो को पृथ्वी के ऑर्बिट में पहुँचाने की क्षमता है।
‘स्टारशिप’ का विकास वर्ष 2012 से ही किया जा रहा है और यह अंतरिक्ष अन्वेषण एवं अंतरिक्ष यात्राओं को सुलभ तथा सस्ता बनाने के लिये ‘स्पेसएक्स’ के केंद्रीय मिशन का एक हिस्सा है।
आने वाले समय में स्टारशिप प्रणाली ‘स्पेसएक्स’ की आंशिक रूप से पुन: प्रयोज्य फाल्कन रॉकेट प्रणाली का स्थान ले लेगी।
Post your Comments