द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अपनी जान गंवाने वालों और सुलह में योगदान देने वालों का स्मरण दिवस कब मनाया जाता है -

  • 1

    07 मई व 08 मई

  • 2

    08 मई व 09 मई

  • 3

    07 मई से 09 मई

  • 4

    09 मई व 10 मई

Answer:- 2
Explanation:-

संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 8-9 मई को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अपनी जान गंवाने वालों और सुलह में योगदान देने वालों का स्मरण दिवस (Time of Remembrance and Reconciliation for Those Who Lost Their Lives during the 2nd World War) मनाया जाता है।
यह दिन द्वितीय विश्व युद्ध के सभी पीड़ितों को श्रद्धांजलि देता है।
इस वर्ष द्वितीय विश्व युद्ध की 76 वीं वर्षगांठ है।
इस दिन की घोषणा संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2004 में की गई थी।
यह तारीख, दूसरे विश्व युद्ध का आधिकारिक अंत नहीं है।
ऐसा इसलिए है, क्योंकि जापान ने 15 अगस्त, 1945 तक आत्मसमर्पण नहीं किया था।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book