चिकित्सक
न्यायमूर्ति
स्वतंत्रता सेनानी
लेखक
नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के साथी रहे हरियाणा के झज्जर निवासी स्वतंत्रता सेनानी समिति के चेयरमैन 100 वर्षीय लालती राम का कोरोना से निधन हो गया।
उन्हें भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके साहस और योगदान के लिए याद किया जाएगा।
उन्होंने इंडियन नेशनल आर्मी में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के साथ मिलकर काम किया।
इंडियन नेशनल आर्मी → (इसे आजाद हिन्द फौज के नाम से जाना जाता है।)
गठन » 1942 (मोहन सिंह भाकना), नेतृत्व » 1943 में सुभाष चन्द्र बोस
70 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पहली बार दिल्ली में राजपथ पर आजाद हिन्द फौज के जवान नजर आए।
लालती राम, भागमल, हीरा सिंह और परमानंद यादव
Post your Comments