09 मई
10 मई
11 मई
12 मई
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस हर साल 12 मई को विश्व स्तर पर मनाया जाता है।
यह दिन फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती मनाने के लिए मनाया जाता है। उन्हें “लेडी विद द लैंप” के नाम से भी जाना जाता है। (184 वें जन्मदिवस पर)
वह आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक और ब्रिटिश समाज सुधारक तथा सांख्यिकीविद् भी थीं।
थीम » “नर्स - ए वॉइस टू लीड - ए विजन फॉर फ्यूचर हेल्थकेयर।
आधुनिक नर्सिंग की स्थापना कैसे ?
इनका जन्म इटली के फ्लोरेंस शहर में हुआ था। सालों की मेहनत के बाद 1853 में फ्लोरेंस को लंदन के हार्ले स्ट्रीट अस्पताल में नर्सिंग बनने का अवसर मिला।
इसी वर्ष क्रीमिया का युद्ध भी शुरु हो गया। ब्रिटिश सैनिक अस्पतालों की दुर्दशा हो चुकी थी। इसीलिए 38 नर्सों के साथ नाइटिंगेल को तुर्की के मिलिट्री अस्पताल भेजा गया।
ब्रिटेन में नाइटिंगेल स्कूल ऑफ नर्सिंग की स्थापना भी की गई। वह पहली महिला थीं जिन्हें ऑर्डर ऑफ मेरिट (1970) दिया गया।
इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स का मुख्यालय - जेनेवा (स्थापना - 1899)
Post your Comments