हाल ही में किस निकाय के लिये एक स्वतंत्र कॉलेजियम की मांग की गई -

  • 1

    निर्वाचन आयोग

  • 2

    सुप्रीम कोर्ट

  • 3

    विधान परिषद का गठन

  • 4

    सतर्कता आयोग

Answer:- 1
Explanation:-

हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court- SC) में एक याचिका दायर कर निर्वाचन आयोग के सदस्यों की नियुक्ति के लिये एक स्वतंत्र कॉलेजियम के गठन की मांग की गई थी। भारत निर्वाचन आयोग, जिसे चुनाव आयोग के नाम से भी जाना जाता है, एक स्वायत्त संवैधानिक निकाय है जो भारत में संघ और राज्य चुनाव प्रक्रियाओं का संचालन करता है। यह देश में लोकसभा, राज्यसभा, राज्य विधानसभाओं, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव का संचालन करता है। संविधान का अनुच्छेद 324: यह चुनावों के अधीक्षण, निर्देशन और नियंत्रण के लिये एक चुनाव आयोग की नियुक्ति का प्रावधान करता है। निर्वाचन आयोग की संरचना → निर्वाचन आयोग में मूलतः केवल एक चुनाव आयुक्त का प्रावधान था, लेकिन चुनाव आयुक्त संशोधन अधिनियम, 1989 के बाद इसे एक बहु-सदस्यीय निकाय बना दिया गया है। आयोग में वर्तमान में एक मुख्य निर्वाचन आयुक्त (Chief Election Commissioner- CEC) और दो निर्वाचन आयुक्त (Election Commissioners- EC) शामिल हैं। आयोग का सचिवालय नई दिल्ली में स्थित है। नियुक्ति की वर्तमान प्रणाली → संविधान के अनुसार, CEC और EC की नियुक्ति के लिये कोई निर्धारित प्रक्रिया नहीं है। अनुच्छेद 324(2) में कहा गया है कि राष्ट्रपति, मंत्रिपरिषद की सहायता और सलाह से CEC और EC की नियुक्ति तब तक करेगा। इस संदर्भ में विभिन्न समितियों द्वारा सिफारिश की गयी → 1. विधि आयोग की 255 वीं रिपोर्ट 2. द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग 3. डॉ. दिनेश गोस्वामी समिति 4. न्यायमूर्ति तारकुंडे समिति

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book