दिल्ली
बिहार
उत्तर प्रदेश
राजस्थान
केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से कहा है कि वह ‘म्युकरमाइकोसिस’ को एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 के तहत महामारी घोषित करें। राजस्थान में ‘ब्लैक फंगस’ यानी ‘म्युकरमाइकोसिस’ को महामारी (Epidemic) घोषित किया गया है। ‘ब्लैक फंगस’ यानी ‘म्युकरमाइकोसिस’ एक गंभीर लेकिन दुर्लभ कवक संक्रमण है। यह म्युकरमायसिटिस (Mucormycetes) नामक फफूँद (Molds) के कारण होता है, जो पर्यावरण में प्रचुर मात्रा में मौजूद है। यह मुख्य रूप से उन लोगों को प्रभावित करता है, जिन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएंँ हैं या वे ऐसी दवाओं का सेवन करते हैं, जो कीटाणुओं और बीमारी से लड़ने की शरीर की क्षमता को कम करती हैं। इसके अलावा डायबिटीज़/मधुमेह से पीड़ित लोगों को भी ‘ब्लैक फंगस’ संक्रमण का खतरा अधिक होता है। हाल ही में तमिलनाडु, तेलंगाना व हरियाणा ने भी इस बीमारी को महामारी घोषित किया है।
Post your Comments