हाल ही बंगाल की खाड़ी और उत्तरी अंडमान सागर एक नये चक्रवाती तूफान आने की संभावना है, जो है -

  • 1

    तौकते चक्रवात

  • 2

    निसर्ग चक्रवात

  • 3

    यास चक्रवात

  • 4

    वायु चक्रवात

Answer:- 3
Explanation:-

पश्चिमी तट पर गंभीर चक्रवाती तूफान ताउते के आने के बाद एक अन्य चक्रवात यास’ (cyclone Yaas) के 26-27 मई को पूर्वी तट पर पहुंचने का अनुमान है। चक्रवात का ‘यास’ नाम ओमान ने दिया है। फारसी भाषा में Yaas का अर्थ जहां चमेली का फूल होता है वहीं उर्दू में निराशावाद कहते हैं। यह साल 2021 का दूसरा चक्रवाती तूफान होगा। मेकानू चक्रवात → 2018 (ओमान) वायु चक्रवात → 2019 (गुजरात) निसर्ग चक्रवात → 2020 (महाराष्ट्र) तौकते चक्रवात → 2021 (अरब सागर) वर्ष 2018 के बाद से इन सभी चक्रवातों को या तो 'गंभीर चक्रवात' (Severe Cyclone) या उससे ऊपर की श्रेणी में रखा गया है। वर्ष 2020 में बंगाल की खाड़ी ने तीन चक्रवाती तूफान उत्पन्न हुए, जबकि अरब सागर में दो चक्रवाती तूफान आए। उत्तरी अटलांटिक और पूर्वी प्रशांत → हरिकेन (Hurricanes) दक्षिण-पूर्व एशिया एवं चीन → टाइफून (Typhoons) दक्षिण-पश्चिम प्रशांत और हिंद महासागर क्षेत्र → उष्णकटिबंधीय चक्रवात (Tropical Cyclones) उत्तर-पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया → विली-विलीज़ ( Willy-Willies)

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book