ह्वेनसांग
मेगस्थनीज
फाह्यान
कॉसमास
हर्षवर्धन ने थानेश्वर से अपनी राजधानी कन्नौज को बनाया था। यहीं से उसने अपना प्रभुत्व फैलाया सातवीं सदी के आते-आते पाटलिपुत्र के बुरे दिन आ गए और कन्नौज का सितारा चमका। यह कैसे वाणिज्य व्यापार पर और मुद्रा धन के व्यापक प्रचलन पर टिकी थी। पूर्व पश्चिम उत्तर और दक्षिण चारों दिशाओं से नदियों के रास्ते व्यापारी लोग नगर में आते थे और चुंगी वसूली जाती थी परंतु जो व्यापार में गिरावटआई मुद्रा दुर्लभ होती गई और अधिकारियों व सैनिकों का वेतन के बदले भूमि अनुदान दिया जाने लगा तब ही नगर का महत्व समाप्त हो गया।
Post your Comments