नई दिल्ली
महाराष्ट्र
बिहार
राजस्थान
‘व्हाइट फंगस’ (White fungus)
हाल ही में, बिहार के पटना में ‘व्हाइट फंगस’ (White fungus) अर्थात ‘कैंडिडियासीस’ (Candidiasis) के कम से कम चार मामलों का पता चला है।
‘व्हाइट फंगस’ और इसके लक्षण →
यह संक्रमण, व्यक्तियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण अथवा पानी जैसे द्रव्यों अथवा पदार्थों में यह फफूँद होता है उसके संपर्क में आने से व्यक्तियों में फ़ैल सकता है
‘व्हाइट फंगस’ के मरीजों में कोविड जैसे लक्षण दिखाई देते हैं लेकिन इनका टेस्ट नेगेटिव आता है; इस संक्रमण की पहचान सीटी-स्कैन या एक्स-रे के माध्यम से की जा सकती है।
प्रभाव →
‘व्हाइट फंगस’ मनुष्य के फेफड़ों के साथ नाखून, त्वचा, पेट, किडनी, मस्तिष्क, गुप्तांग और मुंह को भी संक्रमित कर सकता है।
Post your Comments